logo

पुराने नोट व सिक्के लाखो रूपये में खरीदने का झांसा दे कर ठगने का मायाजाल।

आजकल सोशलसाईट पर पुराने व कुछ खास सिक्के और नोट दिखाकर लाखों रुपए कीमत बताई जाती है। जबकि ये सब नोट और सिक्के आम हैं।
ठगों का मायाजाल है। जो बहुत महंगे कीमती बताकर आपको ललचाते हैं। जैसे ही आप इनसे संपर्क करते हैं। ये आपसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर आधार कार्ड,पेन नम्बर, बैंक खाता नम्बर व एक फोटो मांगते हैं। और आपको लालच देते है कि रजिस्ट्रेशन होते ही लाखों रूपये आपके खाते में आ जायेंगे। जबकि ये आप से नोट और सिक्के लेते तक नहीं।
अब सवाल पैदा होता है कि ये ठग इन नोट और सिक्कों के लाखो रूपये क्यों देते हैं? इनके पास यूं देनें को इतना धन कहां से,आया व ये ठग इन नोट और सिक्कों का क्या करते हैं? कहां बेचते हैं?
हकीकत में ये शातिर ठगों के गौरखधंधे का मायाजाल है।
जब आप इनके द्वारा फेंके गये लालच के जाल फंस जाते हैं तो ये आपसे बैंक खाता नम्बर, आधार कार्ड, पेन नम्बर व फोटो लेने के बाद आपसे ओ.टी.पी. नम्बर मांगते है। जैसे ही आप ये सब भेज देते हैं। बस इनका खेल खत्म । आपके खास का सारा पैसा इनके खाते में ट्रांसफर हो जाता है और आप घंटा हिलाते रह जाते है । इसके बाद ये आपका मोबाइल फोन न. ब्लॉक कर देते हैं। इसके बाद ये आपसे कोई संपर्क नहीं रखते।
इनका सरगना मुम्बई का एक सरदार है। जो बहुत ही लुभावनी बातें करता हुआ विडिओ बनाता है। कुछ विडिओ न्यूज ऐंकर को ट्रैप कर जाली बनाकर परोसे जा रहें है।
बहुत से ठग इस सरदार के विडिओ दिखाकर अपना वर्डअप नम्बर देते है।
आप इनसे इनका पता पूछेंगे तो ये नहीं बतायेंगें।
आपका विश्वास जीतने के लिए जाली डकूमेंट दिखायेंगें
फंस मत जाना रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपके खाते की सारी रकम लूट लेंगें और आप सिर खुजाते रह जाओगे। जो पैसे और नोट यह दिखाकर आपको लुभाने है। वह दिल्ली,हरिद्वार मुम्बई, कोलकाता या बङे शहरों में सङकों पर ढेर के ढेर में मिलते हैं। सावधान रहें झांसे में न आयें।
कृपा अधिक से अधिक शेयर करो ताकि आपका मित्र, भाई, रिश्तेदार या साथी इनके झांसे आ रहा है तो बच सके।
जनहित में जारी।
जगदीश 98 963 66321

12
819 views