नवनिर्वाचित पार्षदों ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का किया सम्मान..
पार्षदों ने महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान..
साजा नगर -आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत साजा के सभागार कक्ष में किया गया महिलाओ सम्मान का कार्यक्रम, इस अवसर पर नगर पंचायत साजा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों व मुख्य नगरपालिका अधिकारी और इंजीनियर व कर्मचारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वच्छता दीदी व स्व सहायता समूह की महिलाओं का श्रीफल से किये सम्मान, साथ ही स्वच्छता दे दीदीयों को शासन द्वारा दी जाने वाली साड़ियों का वितरण किये,सम्मान कार्यक्रम के पश्चात् महिला पार्षदों ने अपना अपना विचार रखे तत्पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमिताभ शर्मा ने समूह की महिलाओं को योजनाओ के बारे मे भी जानकारी दिए,उक्त कार्यक्रम मे पार्षद प्रेरणा सिंह,कमल राजपूत, सुशील निर्मलकर,रानी डेनिश यादव,आशीष वर्मा,जनार्दन सिँह ठाकुर, पुष्पाप्रकाश सिन्हा,जमुना जायसवाल (विक्की )गौकरण साहू, ,डेनिस यादव, विक्की जायसवाल,CMO अमिताभ शर्मा, व समस्त नगर पंचायत साजा के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे...