logo

सिल्ली में प्रेमसंस बजाज ने तीन पहिया वाहन शोरूम का किया उद्घाटन। सिल्ली:- बजाज के अधिकृत डीलर प्रेमसंस बजाज ने शनिवार को सिल्ली में साहेब बांध के समीप तीन पहिया वाहन का भव्य शोरूम एवं अत्याधुनिक वर्कशॉप का उद्घाटन संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।


सिल्ली:- बजाज के अधिकृत डीलर प्रेमसंस बजाज ने शनिवार को सिल्ली में साहेब बांध के समीप तीन पहिया वाहन का भव्य शोरूम एवं अत्याधुनिक वर्कशॉप का उद्घाटन संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
प्रेमसंस बजाज ने अपने ग्राहकों के रखरखाव एवं सर्विस के लिए वर्कशॉप भी तैयार किया है। इस शोरूम में बजाज तीन पहिया के सारे मॉडल (सीएनजी, डीज़ल एवं इलेक्ट्रिक) में उपलब्ध है, फाइनेंस की सुविधा कम ब्याज दर में एवं न्यूनतम डाउन पेमेंट पर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है इस मौके पर एक गाड़ी की डिलीवरी एवं पांच गाड़ियों की बुकिंग की गई शोरूम के मैनेजर प्रदीप वर्मा, सर्विस मैनेजर धीरज कपूर, ब्रांच हेड मोहम्मद शाबीर हुसैन, मुरी ओपी एस आई आशिष रंजन, मुन्ना सिंह एवं पूरे प्रेमसंस बजाज की सेल्स टीम उपस्थित थे l

5
1671 views