logo

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे औरंगाबाद जिले में हुए वारदातों की सूची हुया जारी

पूरे औरंगाबाद जिले में हुए वारदातों की सूची हुया जारी

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो राष्ट्रीय प्रसार

औरंगाबाद /बिहार ---6 मार्च 2025 औरंगाबाद पुलिस के लिए उपलब्धि भरा दिन रहा । पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध करायी गई है जो निम्न प्रकार है:- – – जिले में कुल गिरफ्तारी 39, जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं.2 2, मद्य निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी 1 5, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 24, शराब बरामदगी (देशी शराब 445.6 लीटर, बिदेशी शराब 85 लीटर, वारंट निष्पादन की सं. 20, कुर्की निष्पादन की सं.0 6, बाहन जाँच के क्रम में जाँच की गयी बाहनों की संख्या 8 4 4, शमन की राशि 4 3,000 /- रुपये, अन्य उपलब्धिः- मोटर साईकिल – 03, ट्रैक्टर – 04, डाला – O 1, ट्रॉली – O 1, साईबर थाना से रिकभरी 26, 265 /- रुपया ।
तो वहीं दाउद नगर थाना कांड सं.16 1 / 2 5 दिनांक 06/03/25 के तहत् अभियुक्त संजय कुमार पिता व्रिजन चौधरी, सा. पासवान टोला दाउद नगर, वार्ड न.09 को देशी शराब 2 1.6 O लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया । तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं.1 6 2 /2 5 दिनांक 06/03/25 के तहत् अभियुक्त साकेत कुमार पिता सुभाष पासवान, सा. हरिकार तरार को 80 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । तो वहीं N T P C खैरा थाना कांड सं. 14 / 25 दिनांक 06/02/ 2 5 के तहत् 1 0 0 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है। तो वहीं अम्वा थाना कांड सं. 4 2 / 2 5 दिनांक 06/03/25 के तहत अभियुक्त हरेन्द्र राम पिता सत्येन्द्र राम सा. परता बिगहा, थाना अम्बा को देशी शराब 4 0 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं देव थाना कांड सं. 56 /2 5 दिनांक 06/03/25 के तहत् अभियुक्त कमलेश भुंईया पिता गौरी भुंईया सा. आजाद बिगहा, एवं दिव्यांग बजरंगी कुमार पिता गोपाल साव साकिन बरहेता दोनों थाना देव को 8 1 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
तो वहीं ओबरा थाना कांड सं. 88/25 दिनांक 06/03 /25 के तहत् अभियुक्त रोहित कुमार पिता स्व. बिनोद चौधरी एवं शंकर राम पिता संतोष राम दोनों निवासी ग्रामपडुहार, थाना – दरीहट, जिला – रोहतास को 6 O लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं पौथु थाना कांड सं. 30/25 दिनांक 06/03/25 के तहत् जुगेश कुमार पिता सीताराम भगत ग्राम – इटार, थाना – पौथु को 4 8 लीटर देशी शराब एवं एक मोटर बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं गोह थाना कांड सं. 77 /25 दिनांक 06/03/25 के तहत् देशी शराव 3 O लीटर एवं जावा महुआ 1500 लीटर विनष्ट किया गया है। तो वहीं कुटुम्बा थाना कांड सं. 4 1 / 25 दिनांक O6 /03/25 के तहत् अभियुक्त मनीष कुमार पिता हजारी पासवान साकिन रामाबाँध बगला गिराज, थाना _नगर औरंगाबाद को देशी शराब 25 एवं बिदेशी शराब 4 5 लीटर तथा दो मोटर बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है । तो वहीं दाउद नगर थाना कांड सं. 23 /2 5 दिनांक 06/03/ 25 धारा 303 (2)/31 7 (2) बी. एन.एस. के तहत् ट्रैक्टर 03, डाला 01, और बालु 4 00 CFT बरामद किया गया है। तो वहीं बडेम थाना कांड सं. 16 /2 5 दिनांक 06/03/25 के 1 26 (2)/ 115 (2)/132 /1 O9 (I)/3 03 (2)/3 17 (2)/ 238 (3) 5 में ट्रैक्टर एक, ट्रेलर एक को बरामद किया गया है। तो वहीं साईवर थाना कांड सं. 9 2 / 24 दिनांक 19/09 / 24 धारा 4 19 / 4 20 भा.द. वि. एवं 6 6 ( डी) आई.टी. एक्ट के वादी युवराज सिंह पे. स्व. केदार सिंह साकिन महादेवा, थाना -माली, जि. औरंगाबाद के घोखाघड़ी की राशि 17, 480 /- रुपये उनके खाते में जमा कराये गये । तो वहीं साईबर थाना कांड सं. 68 / 24 दिनांक 16 / 08 / 24 धारा 3 18 ( 9 )/3 1 9 (2) भा.द. वि. एवं 66 ( सी )/ 66 ( डी) के वादिनी अर्चना कुमार पिता अवधेश कुमार गुप्तासाकिन शाहपुर रोड, नबाव गली औरंगाबाद की घोखाघडी की राशि 6, 645 /- रुपये उनके खाते में जमा किया ।
शराब बरामदगी से संबंधित जिले के उपर नामित थानों के कांडों को धारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम (संशोधित ) 20 18 के तहत् कांड़ अंकित किया गया है । साथ ही सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

76
4362 views