logo

श्रीगंगानगर: बच्चे के अपहरण की सूचना ने पुलिस की कराई परेड* आज 46 आरबी बालाराजपुरा में बच्चे के अपहरण की मिली सूचना, बाइक सवार 2 युवकों द्वारा बच्चे के अपहरण की मिली सूचना, SP गौरव यादव के निर्देश पर जिलेभर में करवाई गई नाकाबंदी

श्रीगंगानगर: बच्चे के अपहरण की सूचना ने पुलिस की कराई परेड*

आज 46 आरबी बालाराजपुरा में बच्चे के अपहरण की मिली सूचना,
बाइक सवार 2 युवकों द्वारा बच्चे के अपहरण की मिली सूचना,
SP गौरव यादव के निर्देश पर जिलेभर में करवाई गई नाकाबंदी,
बच्चे के अपहरण की कहानी निकली कुछ अलग,
बच्चा स्कूल जाने के डर से छिप गया था खेतों में,
कई थानों की पुलिस जुट गई बच्चे की सकुशल वापसी में,
रायसिंहनगर SHO सत्यनारायण गोदारा की टीम को मिली सफलता,
बच्चे को खेतों से तलाश कर पहुंचाया परिजनों के पास

33
1249 views