logo

ब्लू बर्ड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

ब्लू बर्ड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

ब्लू बर्डस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव स्थानीय दी गंगानगर ट्रेडर्स एसो. भवन में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़‌कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय के निदेशक संदीप बंसल एवं प्रिंसिपल श्रीमती कविता बंसल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं मिछान खिलाकर स्वागत किया उनके इस खेहपूर्ण स्वागत से अतिथिगण भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर कई प्रतितित गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक स्तर पर बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

सांस्कृतिक संध्या से शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की स्तुति से हुई। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। यह भव्य प्रस्तुति मंच पर आते ही दर्शकों की तालियों से सराबोर हो गई। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी, पंजाबी, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और लघु नाटिका ने समां बांध दिया। विशेष रूप से लोकनृत्य और बॉलीवुड गीतों पर आधारित समूह नृलों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

0
149 views