logo

उदयपुर डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: नकली घी के गोरखधंधे का पर्दाफाश

उदयपुर डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: नकली घी के गोरखधंधे का पर्दाफाश

उदयपुर जिले में नकली घी का कारोबार करने वालों पर डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही एक फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया है। मौके से करीब 1500 किलो नकली घी बरामद किया गया, जिसे नामी ब्रांड्स नोवा, सरस, कृष्णा और अमूल के लेबल लगाकर बेचा जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री तितरड़ी निवासी लोकेश जैन नाम का युवक चला रहा था। वह बीते 8 महीनों से इस धंधे में लिप्त था और नकली घी को असली बताकर बाजार में सप्लाई कर रहा था।
डीएसटी की टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। फैक्ट्री में मौजूद कच्चा माल, पैकेजिंग मशीन और अन्य सामान को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।नकली घी के इस कारोबार का भंडाफोड़ होने से लोगों की सेहत पर मंडरा रहे खतरे का भी खुलासा हुआ है। अमानक घी का सेवन करने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, जिससे फूड पॉइजनिंग, लिवर और पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस घी के सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज चुकी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नकली घी कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है। आशंका है कि इस गोरखधंधे के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना तुरंत पुलिस या खाद्य विभाग को दें, ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

3
137 views