
बदमाशों से संबंध रखने वालों की अब नहीं खैर:सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाले 5 व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने की बदमाशों से संबंध नहीं रखने की अपील
भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने गैंगस्टर से संबंध रखने और उसका गुणगान करने वाले 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पांचों व्यक्ति गैंगस्टर के जेल से छूटने के बाद उसे लेने के लिए अजमेर गए थे। साथ ही वह सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का महिमामंडन कर रहे थे।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर विनोद पथैना का महिमामंडन करने और अजमेर जेल से विनोद की रिहाई होने पर उसे लेने जाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो, वह कहने लगे की हम अगर हम विनोद पथैना को अजमेर जेल से लेने चले गए तो, क्या हुआ। हम विनोद से मिल नहीं सकते क्या, वह हमारा साथी है। हम भी कई अपराधों में उसके साथ रहे हैं।
पुलिस हमें विनोद पथैना से मिलने से कैसे रोक सकती है। जिसके बाद पुलिस ने पांचों लोगों को समझाया की, विनोद पथैना एक गैंगस्टर है। जो अंतर्राज्यीय अपराध करने का आदी है। वह समाज युवाओं के लिए गलत संदेश देता है। गैंगस्टर का प्रचार प्रसार करने के आरोप में पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा भरतपुर पुलिस ने आमजन और युवाओं से अपील की है की हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी, गैंगस्टर या अन्य अपराधों में लिप्त बदमाशों का किसी भी प्रकार से साथ न दें। बदमाशों के हमराह बनकर अपना भविष्य ख़राब न करें। वार्ना अपराध और अपराधियों से संबंध रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।