
07/03/2025 अवैध बालू उत्खनन को लेकर खनन निदेशालय निदेशक से देवेंद्रनाथ महतो ने किया मुलाकात।
07/03/2025 अवैध बालू उत्खनन को लेकर खनन निदेशालय निदेशक से देवेंद्रनाथ महतो ने किया मुलाकात।
निदेशक ने त्वरित कार्यवाई साथ नई खनन नीति का दिया सकारात्मक आश्वासन।
रांची राज्य में अवैध बालू और पत्थर उत्खनन लगातार हो रही है। इसमें प्रशासन विफल दिख रही है। इसके खिलाफ जे एल के एम वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो इन दिनों आंदोलनरत हैं।
बीते रविवार को अनगड़ा सिंगारी मोजा में चल रहे अवैध पत्थर क्रेशर कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया था। एवं बिते गुरुवार को सिल्ली श्यामनगर में अवैध बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया गया। जिसमें बालू उठाव वालो से देवेंद्रनाथ महतो की जोरदार झड़प हो गई। श्री महतो पर जानलेवा हमला का लिखित शिकायत हेतु ग्रामीणों ने देर रात तक सिल्ली थाना का घेराव किया गया था।
आज शुक्रवार को देवेंद्र नाथ महतो ने राज्य में चल रहे अनियमित अवैध बालू एवं पत्थर उत्खनन के खिलाफ खनन निदेशालय के निदेशक राहुल कुमार सिंहा से मुलाकात किया। एवं वास्तविक वस्तु स्थिति पर लंबी गहन चर्चा हुआ। तमाम नियमों का उल्लंघन करते हुए राज्य में खनिज संपदा पर माफिया के बढ़ते मनोबल का जानकारी दिया गया।
खनन निदेशालय निदेशक श्री राहुल कुमार सिंहा ने तमाम स्थिति को गंभीरता से समझते हुए त्वरित सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। और कहा की राज्य में शीघ्र ही तमाम अनियमितताओं और विसंगतियों को चिन्हित करते हुए नए खनन नीति लागू किया जाएगा। ताकि अवैध खनिज तस्करी पर नियंत्रण लग सके।