logo

एक नेत्री जो सच मानें में समाजसेवी,दु:ख में हमेशा तत्पर रहने वाली।

बरकटठा -एक ऐसी मेहनती और लोगों के दुःख दर्द में हमेशा एक पैर पर खडी रहनेवाली समाजसेवी जिनके कार्यों का मूल्यांकन शायद ही लोग कर सकें। अस्पताल के बदबूदार कमरे में रोते कल्पते परिजनों के साथ समय बिताना, उनके लिए डाक्टरों से मिन्नतें करना, आर्थिक रुप से कमजोर होने के वावजूद हमेशा कुछ न कुछ सहयोग करते रहना, जरुरत पडने पर रांची तक की दौड़ लगाना, इतना के बाद भी फिर विकास कार्यों के लिए भी प्रयत्नशील रहना, वास्तव में बहुत ही कठिन है। फिर भी दिन रात आपकी "दया बहन" जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना। समस्त क्षेत्र की जनता के दु:खों में देवी की भांति याद आने वाली कुमकुम देवी सदैव खड़ी रहती है ।

6
539 views
1 comment