logo

कक्कड़ माजरा व भेंडौ गांव कि हुई पंचायत

आज दिनांक 7/03/2025 को पंचायत कक्कड़ माजरा व भेंडो गांव की पंचायत हुई पंचायत में मिट्टी के डंपर को रोके जाने के विषय पर बात हुई
दोनों गांव की पंचायत ने निर्णय लिया कि मिट्टी के डंपरों को तुरंत प्रभाव से रोका जाए लेकिन डंपरों के मालिक ने पंचायत के समक्ष आग्रह किया कि हम दिन में डंपर नहीं चलाएंगे रात को 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डंपर चलाने की 1/4/2025 तक अनुमति दी जाए जब तक हम अपने मिट्टी के डंपर का रास्ता अलग से बानवा लेंगे
दोनों गांव की पंचायत व गांव के मौजूद लोगों ने डंपरों के मालिक कि बात को मान ली है अब मिट्टी के डंपर दिन में सुबह 6:00 से रात के 9:00 तक पूरी तरह से बंद रहेंगे

वंदना शर्मा सरपंच
प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा
हरबंस कक्कड़ माजरा
सोहन कुमार
राजेश कुमार
दीपक
ईश्वर सिंह
राजकुमार
मोनू मित्तल
कृष्ण धीमान
संदीप पंच
सुशील शर्मा
अक्षय मित्तल
नितीश मित्तल
जगजीत सिंह
खुश
जय करण
मंजीत देवी सरपंच गांव भेंडौ
प्रतिनिधि कुलबीर
जिले सिंह
नरेश कुमार
रमेश कुमार
करमचंद शर्मा
परवीन शर्मा
किरण पाल
संदीप कुमार
दोनों गांव के सरपंच पंच व भारी संख्या में गांव लोग मौजूद रहे

171
14323 views