logo

Bilaspur: खेत में पानी लगाने जा रहे किसान के ऊपर बाघ ने किया हमला, लहूलुहान हालत में कराया अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर खेत में पानी डालने जा रहे किसान के ऊपर बाघ ने आज सुबह-सुबह हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।जिसे डॉ. ने बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया तख़्तपुर ब्लॉक के ग्राम कठमंड़ा निवासी शिव कुमार जायसवाल पर बाघ ने किया हमला वन विभाग का अमला ने लोगो को सतर्क रहने कहा

0
1061 views