logo

हर घर नल जल योजना के नाम पर सरकार जनता को बेवकूफ बनाया- लारेंस जोजो

चाईबासा : मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा पंचायत अंतर्गत सभी गांव में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका . इसके बावजूद ग्रामीण इस आस में बैठे हैं कि स्वच्छ जल अब मिलेगा लेकिन नसीब नहीं. समाज सेवी श्री लॉरेंस जोजो ने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को पीने योग्य शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष सरकार द्वारा 2024 रखा गया था. जिसके तहत प्रखण्ड के मकराण्डा में 25000 लीटर का जलमीनार निर्माण कार्य भी 2017-2018 में ही पूर्ण किया गया. लेकिन दूर्भाग्यपूर्ण कि उक्त महत्वपूर्ण योजनाएं संवेदक की मनमानी रवैया और विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक आपूर्ण है जिससे ग्रामीणों को नाला का पानी पीने को विवश हैं.

इस ख़बर को Telegram पर देखने के लिए क्लिक कोल्हान की छोटी बड़ी खबरों के लिए अभी जुड़ें.
https://t.me/kolhanjanjeewan

WhatsApp ग्रुप पर जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/Lof2Lmib98HHMCdZQev2Ij

2
2540 views