logo

गौ सेवा करने से मिलता है पुण्य - प्रवीण उपाध्याय

वाराणसी विश्व सनातन चेतना महासभा द्वारा संचालित मिशन गौ रक्षा अभियान के अन्तर्गत निराश्रित गौ माता की सेवा जारी है जिसमें आज नरपतपुर के झाम के मड़ई में विगत तीन दिनों से बीमार फैक्चर गौ माता पड़ी थी उधर से सत्यम मिश्रा कोचिंग जा रहें थे उनका ध्यान गया तो उन्होंने संगठन के प्रवीण उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिन्दु प्रकाश के जिला संवादाता वाराणसी कट्टर सनातनी प्रवीण उपाध्याय शिवा हिन्दू से बताया तो आशीष मिश्रा ने समस्या को पशु चिकित्साधिकारी डा० राम आधार चौधरी जी को अवगत कराया तो चौधरी जी ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक डाक्टर साहब को भेज कर प्राथमिक उपचार कराएं एवं इलाज के दौरान के फोटो के माध्यम से अवगत कराएं प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि हम सभी को गौ सेवा करना चाहिए जो व्यक्ति गौ सेवा में लग जाता है, उसे कोई अन्य परम कल्याण करने की आवश्यकता नहीं रहती ।वेदों में भी कहा गया है कि गौ रक्षा,गौ सेवा से सभी समस्याओं का समाधान संभव है। आज गायों की जो भी दुर्दशा हो रही है, उसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। प्रत्येक धार्मिक परिवार को गौ माता की सेवा करनी चाहिए इस नेक एवं सराहनीय कार्य के लिए हम सभी सत्यम मिश्रा एवं पशु चिकित्साधिकारी डा० राम आधार चौधरी सर एवं इलाज करने वाले डाक्टर साहब को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।

1
3494 views