शाहनवाज खान ब्यूरो चीफ की न्यूज*
*बिग ब्रेकिंग*छतरपुर • कोतवाली में पदस्थ *थाना प्रभारी अरविंद कुजूर* ने खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली: डीआईजी ललित शाक्यवार• संभाग में अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए एक अलग पहचान बनाने वाले रुस्तम अवार्ड से सम्मानित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना शुरू कर दिया गया है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। आखिर किन कारणों के चलते सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त की गई है यह जल्द ही पुलिस जांच के बाद उजागर होगा।