logo

गढ़बोर चारभुजा में भोपजी की भागल में रोड़ पर आए दिन दुर्घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं

गढ़बोर चारभुजा में भोपजी की भागल में रोड़ पर आए दिन दुर्घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं

कोई भी सार्वजनिक प्रोग्राम होते है तो यहां पर बैरीकेट लगाना पड़ता




राजसमंद: जिले के गढ़बोर पंचायत के भोपजी कि भागल कस्बे में से गुजरने वाले स्टेट हाइवे पर आए दिन एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है यहां स्थित पंचायत नोहरा और बस स्टैंड होने से जान जोकिम में डाल कर रोड़ क्रोस करना पढ़ता है उपर से रोड़ के दोनो तरफ साइड भी नहीं है और रोड़ बाजू में कचरा का ढेर लगा रहता और पास में ही रोड नाला बंद हो गया है उसका भी रोड़ वाले ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही जेबरा क्रॉसिंग नहीं है गाड़ियां 80से 100 की स्पीड से गुजरती है जो वहां से जाने आने के लिए स्थानीय लोगों को रिस्क रहती है वही स्कूल के सामने से गुजर रहे हाईवे की वजह से भी दुघर्टना होने की संभावना रहती है स्कूल में जाने वाले मार्ग भी रोड़ से ही गुजरना पड़ता है पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी रिस्क रहती है pdwd में पहले 12/08/2023 को भी स्कूल की तरफ से रिपोर्ट दिया था उसका भी कोई नहीं सुना है यहां पर गति अवरोधक बनाए तो अप्रिय घटना न हो इस दौरान ।
ग्रामीणओ का कहना है कि पहले भी मांग की थीं जब टोल रोड़ का काम चालू होने से पहले की रोड़ गांव से बाईपास निकालने की मांग उठाई थी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जो अब आए दिन दुर्घटना होने की आशंका रहती है मवेशीओ की भी आए दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं और रोड़ के दोनो तरफ आबादी क्षेत्र होने की वजह से वही रोड़ पर स्थित पचायत सार्वजनिक नोहरा भी है वही पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित समारोह होते रहते हैं जो दुर्घटना होने की संभावना रहती है और पहले कई बार दुर्घटना में लोगोकी मृत्यु भी हो चुकी थी जिससे और कोई घटना न हो जो वहा पर दो दो गति अवरोधक बनाने से दुर्घटना की कम संभावना रहेगी । वहीं उस और स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन व pwd विभाग ध्यान दे

रविवार को यही पर कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्याओं में लोगो का आना हुआ जो रोड क्रॉस करते समय लोग भयभीत थे

इस आयोजन में स्थानीय नेता भी आए पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिलाया कि रोड़ लोग कैसे क्रॉस कर रहे हैं किसी को कोई ऐसा नहीं लग रहा था कि आज। तो बड़ा आयोजन है पर कभी छोटा मोटा आयोजन होता होगा तो किया होता होगा

ग्रामीणों का कहना है कि यहां ओर भी कई समस्या हैं पर किसी का इस ओर ध्यान नहीं देते है और बड़े बड़े नेता मंत्री भी यही रोड़ से गुजरते हैं पर इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है और
वगतावर गुर्जर, वार्डपंच का कहना है कि जब भी यहां पर कोई बड़ा आयोजन होता है तो 7,8 हजार लोग आते है जो स्टेट रोड़ होते हुए भी पर साइड में जगह भी नहीं है दोनों तरफ अतिक्रमण हैं जो लोगो मे भयभीत रहती हैं

6
1768 views