logo

सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में बबेरू विकास खंड की ग्रामपंचायत ब्योंजा का किया औचक निरीक्षण

बांदा। जिले के बबेरू विकासखंड के अन्तर्गत आने वाली ग्रामपंचायत ब्योंजा में आज सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया।

सर्व मानव गौ सेवा संस्थान  के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार जी ने और हमीरपुर जिलाध्यक्ष आचार्य मयंक द्विवेदी जी ने गौशाला में गौवंश के रख रखाव और देखभाल खान पान की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण ,और जिन गायों ने बच्चे को जन्म दिया है उनके खान पान की समुचित व्यवस्था ना होने पर ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिंह को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और गौशाला में बेहतर इंतजामपुख्ता करने के निर्देश दिए । 

गौशाला में साफ सफाई और  गौवंशों की उचित देखभाल करने  के लिए  गौचारक रामफल की प्रशंसा भी कीइस निरीक्षण में संस्थान केप्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार , हमीरपुर जिला अध्यक्ष आचार्य मयंक द्विवेदी , बांदा जिला सचिव विकास कुमार , बांदा जिला गौरक्षक प्रमुख श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ,बबेरू ब्लॉक सचिव ललित तिवारी,ग्राम अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण  एवं समस्त गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।।

135
22046 views
  
85 shares