logo

मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की शाखा का विनोद जालान जी प्रबंध निदेशक दी आर्यंस एकेडमी ने फीता काट कर किया शुभारंभ कहा नगर के लोगों के लिए सुविधा जनक होगा गोल्ड लोन



सोनभद्र। बुधवार को मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की शाखा का स्थानीय नगर रावर्टसगंज में भव्य शुभारंभ किया गया। शाखा का शुभारंभ दी आर्यंस एकेडमी स्कूल, संत नगर रावर्टसगंज सोनभद्र के प्रबंध निदेशक विनोद जालान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री जालान ने कहा कि, कंपनी के रावर्टसगंज नगर में शुभारंभ हो जाने से स्थानीय लोगों को गोल्ड लोन मिनिमम प्योरिटी 18 कैरेट पर भी मिलेगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। शाखा प्रबंधक शिवाजी ने कहा कि, मुथूत फिनकॉर्प कंपनी लिमिटेड सदैव आमजन के सहयोग के लिए तत्पर है और आगे भी आमजन का सहयोग करती रहेगी। नगर में शाखा के शुभारंभ से गरीबों और आवश्यक आवश्यकता वाले लोगों को गोल्ड लोन ससमय 24 घंटे के अंदर उपलब्ध हो जाया करेगा, जिससे उनकी आवश्यकताएं समय से पूरी हो जाएंगी। इस अवसर पर शाखा के रीजनल मैनेजर अतुल श्रीवास्तव, मैनेजर ऑपरेशन आशीष शर्मा, एरिया मैनेजर अभिषेक ओझा, शाखा प्रबंधक शिवाजी समेत काफी संख्या में आम जन मौजूद रहे।

5
2050 views