logo

गिलट आभूषण व्यवसायी समिति का होली मिलन समारोह 13 मार्च को

गिलट आभूषण व्यवसायी समिति की बैठक चित्रकूट मसानी पर होली मिलन व वार्षिक शैल महोत्सव हण्डा के आयोजन को लेकर अध्यक्ष श्री दिनेश अग्रवाल सादावाद वालों की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों कि भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह 13 मार्च को चित्रकूट मशानी पर व वार्षिक शैल महोत्सव हण्डा कार्यक्रम भागवत सेवा संस्थान गोवर्धन में मनाया जायेगा
कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक श्री गुड्डू अग्रवाल व सह संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, बालकिशन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, गोरव अग्रवाल, ओमप्रकाश गोला को वनाया
बैठक में मुख्य संयोजक द्वारा जानकारी देते हुए बताया होली मिलन समारोह चित्रकूट मशानी पर दो बजे से पांच बजे तक मनाया जायेगा जिसमें ठंडाई,मिष्ठान,चांट अवीर गुलाल के साथ रंगारंग कार्यक्रमों में रासमंडली आदि विषेश आकर्षण दिखाई देंगे
समिति के सहमंत्री व कार्यक्रम सहसंयोजक सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया 24 मार्च को वार्षिक शैल महोत्सव हण्डा का आयोजन गोवर्धन में होगा जिसमें सुबह 9 वजे श्री गिर्राज महाराज का अभिषेक,11 वजे छप्पन भोग, व 12 वजे से आम भण्डारा प्रसादी का कार्यक्रम होगा
वेठक में अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वाले, उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र, गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री शंकर अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल, भाजपा नेता प्रेमचन्द महावर, संरक्षक अनिल कुमार, मोहित, कान्हा अग्रवाल,विशनू अग्रवाल, अंकित गुरू, रामकुमार विसावर वाले आदि सदस्य उपस्थित थे

6
1684 views