logo

सोनारायठाड़ी प्रखंड 259 कुल 2559 लाभुकों के बीच प्रथम क़िस्त की राशि कुल 76770000 विमुक्त की जा चुकी है।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के तहत देवघर जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-25 तक देवघर प्रखंड अन्तर्ग 345, देवीपुर प्रखंड 539, करौं प्रखंड 282, मधुपुर प्रखंड 242, मारगोमुण्डा प्रखंड 126, मोहनपुर प्रखंड 569, सारठ प्रखंड 155, सारवां प्रखंड 42, सोनारायठाड़ी प्रखंड 259 कुल 2559 लाभुकों के बीच प्रथम क़िस्त की राशि कुल 76770000 विमुक्त की जा चुकी है। इसके अलावा अबुवा आवास योजना के तहत दूसरी क़िस्त के तहत 794 लाभुकों के बीच 39700000 रुपये की राशि विमुक्त की गई है। साथ ही तीसरे क़िस्त की राशि 406 लाभुकों के बीच 40600000 विमुक्त की जा चुकी है। इसके अलावा आज चौथे किस्त की राशि कुल 12 लाभुकों के खाते में भेजी गई। साथ ही शेष बचे लाभुकों के बीच राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है।
Office of Chief Minister, Jharkhand

4
472 views