logo

कानपुर कमिश्नरेट सेंट्रल जोन के अंतर्गत फजलगंज थाना पुलिस ने पैदल गश्त की।

होली व रमजान को देखते हुए एसीपी आईपी सिंह व फजल गंज थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने दल बल के साथ किया क्षेत्र का निरीक्षण

कानपुर सड़क पर गलत तरीके खड़े वाहनों को लाउड स्पीकर के ज़रिए सख्त हिदायत देते हुए उन्हें हटाने को व कतारबद्ध खड़ा करने को कहा फजलगंज थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव,चौकी प्रभारी मिल एरिया कविंद्र खटाना, चौकी प्रभारी ई स्टेट लोकेंद्र चौधरी , चौकी प्रभारी गुमटी पंकज कुमार ,उप निरीक्षक विदित मौर्य ने पैदल गश्त के दौरान लाउड स्पीकर के ज़रिए अवैध तरीके से सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया। और दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। पैदल गश्त फजलगंज, मिल एरिया, शनिदेव मंदिर कबाड़ी मार्केट आदि क्षेत्रों में की गई। कानपुर प्रशासन होली व रमजान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है।
कानपुर से आशीष पान्डेय

5
550 views