logo

त्रिदिवसीय अंग्रेजी उपचारात्मक प्रशिक्षण द्वितीय बैच जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में सम्पन्न ......

महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक महोदय कार्यालय पत्रांक:- गुण.वि./शिक्षक प्रशिक्षण/ 4639/2024-25 दिनांक-21-08-2024 के अनुपालन में जनपद प्रयागराज के वि.खं.- फूलपुर, सोरांव, बहादुरपुर मऊआइमा और मेजा के उच्च प्राथमिक विद्यालय /कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत-200 शिक्षक/शिक्षिकाओं का अंग्रेजी विषय के लिए उपचारात्मक शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के का द्वितीय बैच का आज समापन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अंग्रेजी भाषा के उपचारात्मक शिक्षण के द्वारा बच्चों को अंग्रेज़ी भाषा से जोड़ते हुए, शिक्षण की बारीकी, तकनीकी जानकारी, शिक्षण कौशल, और बच्चों में अंग्रेज़ी को लेकर के भय और आत्मविश्वास की कमी को कैसे दूर करते हुए रुचि पूर्ण माहौल में मनोरंजक तरीके से अधिगम दक्षता को बढ़ाने का तीन दिवसीय सत्र चलाया गया। कक्षा-6, 7 व 8 में अंग्रेजी भाषा शिक्षण और बेहतर ढंग से कैसे करें, इस पर साझा समझ बनाई गई।
*दिनांक 03 मार्च, 2025 को आदरणीय डायट प्राचार्य महोदय जी का एवं डायट वरिष्ठ प्रवक्ता अँग्रेजी श्री अमित सिंह जी सर द्वारा सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती के श्री चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पूर्व निर्धारित ब्लॉक के सभी आए हुए प्रशिक्षुओं को
अपने शब्दों द्वारा अभिसिंचित करते हुए मार्गदर्शन दिया। सत्र के बीच में भी आदरणीय महोदय द्वारा समय-समय अपने अनुभव और ज्ञान से सभी का मार्गदर्शन दिया गया,आपके मार्गदर्शन और सहयोग से इस प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने में मदद मिली। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता श्री प्रसून कुमार सिंह भी उपस्थित रहे,उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
संदर्भदाता के रूप में एआरपी नगर क्षेत्र श्रीमती अनुरागिनी सिंह, एआरपी हंडिया श्रीमती दीपशिखा, होलागढ़ से श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, ब्लॉक फूलपुर से श्री रमेश गुप्ता, कौड़िहार से श्री अजमल अंसारी , बहादुरपुर से श्री अमित शुक्ला बहरिया से श्री रामचंद्र यादव, सैदाबाद से श्री शशि कांत यादव, श्रीमती राशि श्रीवास्तव ने अपने अपने विषय बिंदुओं के माध्यम से सत्र को आगे बढ़ाया* ।
100 -100 की संख्या में दो प्रशिक्षण हॉल में यह प्रशिक्षण चला, प्रशिक्षण ने सभी शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया । अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए बच्चों में अपने अनुभवों के द्वारा
अंग्रेजी विषय को सहज सरल बनाते हुए
आत्मसात करने हेतु तैयार किया।
जिसमें प्रतिभागियों द्वारा भी बराबर से सीखने का उत्साह दिखा। एक टीम की तरह कक्षा कक्ष में कार्य किया गया। समापन पर सभी प्रतिभागियों को डायट प्राचार्य जी की तरफ प्राचार्य जी की तरफ से प्रमाणपत्र दिया गया और राष्ट्र गान के पश्चात् तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण प्रयागराज के सभी ब्लॉक के यूपीएस.व कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों का होना है, जो 17 मार्च तक गतिमान रहेगा ।

62
4140 views