10000 का इनामी जगदीश परमार पुलिस गिरफ्त में*
**************************कार अटैच के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला जगदीश परमार को गिरफ्तार करने में नानाखेड़ा पुलिस को मिली एक ऐतिहासिक सफलता 7 और कार बरामद की पुलिस ने***************************नानाखेड़ा पुलिस आरोपी जगदीश परमार से अन्य कारों की भी जानकारी जुटाएगी**************************30 से अधिक कारों को अटैच करवाने का एग्रीमेंट किया, अमानत में ख़यानत कीकरो को अटैच करवाने के नाम पर एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी पूर्वक अमानत में खयानत करने वाले ₹10000 के इनामी आरोपी जगदीश परमार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है अब तक लगभग 10 कार पुलिस ने बरामद कर ली है,नानाखेड़ा थाने पर रविवार को फरियादी शिवम पिता कमल किशोर पवार के साथ 25 से 30 अन्य लोगों ने कारे और अन्य गाड़ियों का अटैच करवाने के नाम पर धोखाध़डीपूर्वक अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज करवाई थी,आरोपी जगदीश परमार निवासी ढाबला चौराहा कालिदास मार्ग उज्जैन ने इन लोगों के साथ प्रत्येक महा किराए देने का एग्रीमेंट कर कारें और अन्य गाड़ियों का अटैच करवाई थी,लगभग 2 से 3 महीने से आरोपी जगदीश परमार ने कार मालिकों को ना तो किराया दिया और ना ही कार वापस की,इस दौरान आरोपी जगदीश परमार फरार हो गया जब कार मालिकों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की तो पता चला कि जगदीश परमार ने उनकी गाड़ियों को कहीं और बेचने की कोशिश की,उज्जैन पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को प्रकरण पंजीकृत करने के निर्देश दिए और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10000 का इनाम तुरंत घोषित कर दिया, पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चारों तरफ जाल बिछा दिया आरोपी जगदीश परमार मछली की जाल की तरह पुलिस जाल में फस गया,पुलिस आरोपी जगदीश परमार सिंह पूछताछ कर रही है आखिर और कहां कहां इसमें इस प्रकार का अपराध किया है