logo

महिला और भाग्य


कई बार महिलाएं अपने से संबंधित पुरुष का भाग्य परिवर्तित कर देती हैं।
कैटरीना कैफ ऐसी ही भाग्यशाली महिला है।

नई सदी के प्रारंभ में सलमान खान पतन के दौर से गुजर रहा था।
किसी फिल्म में गोविंदा का जूनियर अभिनेता बनकर घटिया कॉमेडी करता था तो किसी फिल्म में एड्स का मरीज बनकर शिल्पा शेट्टी की एड्स दे जाता था।
फिर सलमान खान को कैटरीना कैफ मिली।
उसके बाद कैटरीना कैफ सलमान खान की फार्म हाउस संस्कृति का हिस्सा बन गई और ये दोनो आनंद पूर्वक सहजीवन में रहने लगे।
उसके बाद सलमान की एक से एक घटिया फिल्म ब्लॉकबस्टर होने लगी,अच्छी फिल्मों को कालजई का दर्जा मिलने लगा और सलमान खान महानायक बन गया।

उसके बाद रणवीर इत्यादि से होती हुई कैटरीना विकी कौशल के पास आई और विकी के साथ विवाह बंधन में बंध गई तथा कुंभ स्नान करके अपना पाप प्रक्षालन भी कर लिया।
विकी कौशल एक जमाने में फिल्मों में बहुजन युवा बनकर मणिकर्णिका घाट पर लाशें जलाता फिरता था।
पर जबसे विकी कौशल की जिंदगी में कैटरीना आई तब से वह सरकारी फिल्मों में मुख्य अभिनेता पद की पहली पसंद बन गया है।
विकी कौशल अभिनीत सरकारी फिल्में कमाई भी खूब करती हैं तथा वह अपने प्रदर्शन के लिए जी 5 ott की मोहताज नहीं होती।
कालजई फिल्म छावां में छत्रपति संभाजी महाराज का जीवंत अभिनय करके विकी कौशल ने देश के एक बड़े तबके का दिल जीत लिया तथा अब उसको खुद के प्रमोशन के लिए पीआर एजेंसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अमित मालवीय का गिरोह अब ताजिंदगी उसका फ्री में प्रचार करेंगे।
विकी कौशल भविष्य का महानायक है।

इसीलिए कहा जाता है कि विवाह अथवा प्रेम अथवा विवाहेत्तर अवैध संबंध सोच समझकर करना चाहिए।

🤦🙍भाग्यशाली स्त्री आपको महानायक बना सकती है।🥺🥺
Written by :-- डॉक्टर 'पथिक' ✍️✍️✍️

2
544 views