माइन में दुर्घटना होने से तीन मजदूरों की मौत
Moil अंतर्गत चल रही चिखला माइन में आज 5 मार्च2025 को सुबह अंडर ग्राउंड माइन में मेंगनीज उत्पादन का काम चालु था, कि अचानक बहोत बड़ी मेंगनीज की टोली मिटटी पत्थर के गिरने से दो मजदूरों की जगह पर ही मौत हुई।
मॉयल प्रशासन के अधिकारियों के लापरवाही से ही मजदूरों की जान गई हैं । प्रशासन से निवेदन है कि सुरक्षा साधनों का उचित ध्यान रखकर कार्य करे