logo

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का 7वाँ दीक्षांत समारोह आज

कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का 7वाँ दीक्षांत समारोह आज होगा आयोजित, बेटियां आज दिखाएंगी, हम पढ़ाई में अव्वल, 11 में से 10 गोल्ड मेडल पर बेटियां करेंगी क़ब्ज़ा, बेटियों को सम्मानित करेंगे राजस्थान के महामहिम राज्यपाल, रारी दुर्गापुरा में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरीभाऊ किसनराव बागड़े की अध्यक्षता में आयोजित होगा कार्यक्रम, आईसीएआर के उपमहानिदेशक (शिक्षा) डॉ आर सी अग्रवाल रहेंगे विशिष्ट अतिथि, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने बताया कि बीएससी एमएससी एवं पीएचडी स्तर पर 1517 डिग्रिया की जायेगी प्रदान, 11 होनहार छात्रों को राज्यपाल करेंगे गोल्ड मेडल से सम्मानित

27
3275 views