logo

आईफा आयोजकों ने सीएम भजनलाल को दिया न्योताः माधुरी दीक्षित महिला दिवस पर करेंगी संवाद; नेहा कक्कड़ अल्बर्ट हॉल पर देंगी परफॉर्म

आईफा अवॉर्ड्स के आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह IIFA 2025 का 25वां सिल्वर जुबली संस्करण जयपुर में 8-9 मार्च को आयोजित होगा। इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। इसके चलते आयोजकों ने मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और उन्हें आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

IIFA के संस्थापक आंद्रे टिमिन्स, विराफ सरकार और सब्बास जोसेफ ने भजनलाल शर्मा को IIFA की 25वीं वर्षगांठ की प्रेस कॉन्फ्रेंस और IIFA वीकेंड एवं अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा इस ऐतिहासिक आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे और भारतीय सिनेमा की इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है। जो IIFA के गौरवशाली 25 वर्षों का जश्न मनाएगी।

1
269 views