बलात्कार के फरार आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया चन्द घण्टो में गिरफ्तार
डिंडोरी में समनापुर थाना प्रभारी कामेश धूमकेती के अनुसार, करीब दो साल पहले नाबालिग और आरोपी की दोस्ती मोबाइल पर हुई थी। इसके बाद आरोपी पीड़िता के घर आने-जाने लगा। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से उसके घर में दुष्कर्म किया। वह कई बार पीड़िता को अपने घर भी ले गया।
जब पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई, तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में सबइंस्पेक्टर पारस यादव, एएसआई जगदीश धूमकेती और प्रधान आरक्षक देवेंद्र मरावी की अहम भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।