logo

रमजान में हर नेक काम का मिलता है 70 गुना सवाब : डॉ.मुरसलीन।

अमरोहा जनपद उझारी के डॉ.मुरसलीन ने माहे रमज़ान की दी मुबारक बात और कहा की यह माहे रमज़ान का पाक महीना अल्लाह की खास इबादत का महीना हैं। रमज़ान के महीने में अल्लाह ताला हर नेक काम का जवाब 70 गुना बढ़ा देता है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इबादत करने व रोजा रखने के साथ साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखने को कहा, जैसे कि अभी मौसम में बदलाव हो रहा हैं।दिन में गर्मी और रात में शर्दी हैं ऐसे मौसम में ठंडी चीजों से परहेज करें और बर्फ के पानी का सेवन ना करें केवल नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें खाने में तरल पदार्थ का सेवन करें फ्रिज के पानी का सेवन ना करें डॉ. मुरसलीन ने कहा माहे रमज़ान में 30 दिन के रोजे इंसान की रूहानी व जिस्मानी ताकत को मजबूत बनाते हैं। रोजे हमें भूखे रहने का एहसास भी दिलाता है। साथ ही साथ इंसानियत की तालीम भी देता हैं। रोज़ा जिस की अंदरूनी बीमारियों का खात्मा करने का बेहतरीन जरिया है।

86
3680 views