
मेरठ हेल्थ केयर सेंटर के संचालक डॉ.अजीम ने बताई रोजा रखने की फजीलत।
अमरोहा। सैद नंगली निकट स्टेट बैंक स्थित (मेरठ हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र) के संचालक डॉ.अजीम ने बताई रोजा रखने की फजीलत उन्होंने कहा की रोजा रखने से अपने शरीर का सदका ए जारिया होता है। और रोजा तमाम बीमारियों में भी शिफा देता है।
और रूहानी व जिस्मानी बीमारियों से महफूज रखता है। उन्होंने कहा की रमजान का महीना सिर्फ इबादत का नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का मौका भी होता है। इस पाक महीने में जरूरतमंदों की मदद करें, गरीबों को खाना खिलाएं और अपने गुनाहों से तौबा करें। इस रमजान अपने चाहने वालों को मुबारकबाद देकर उनके लिए भी इस महीने को खास बनाएं.
रमजान इस्लाम धर्म का सबसे मुकद्दस महीना है, जिसे बरकतों, रहमतों और मगफिरत का महीना कहा जाता है। ये सिर्फ एक इबादत का दौर नहीं, बल्कि अपने रूहानी सफर को मजबूत करने का भी मौका होता है. इस दौरान हर मुसलमान रोजा रखता है,नमाज पढ़ता है, कुरआन पाक की तिलावत करता है,और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगता है। ये महीना हमें सब्र , शुक्र और नेकदिली की सीख देता है।
इस दौरान लोग अपने दोस्तों, परिवार और अपनों को दुआएं देते हैं, उनकी भलाई की तमन्ना करते हैं और एक-दूसरे को मुबारकबाद भेजते हैं