logo

राजदीप पुन: उदयपुर जार जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

राजदीप पुन: उदयपुर जार जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
-शीघ्र गठन होगी कार्यकारिणी
-सदस्यता अभियान का दूसरा दौर भी शीघ्र
उदयपुर, 4 मार्च। जर्नलिस्ट‌्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ‘राजदीप’ पुन: निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव अधिकारी व जार के प्रदेश सह संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के तहत 28 फरवरी को नामांकन की तारीख तय की गई थी। दो प्रस्तावक व दो अनुमोदकों के साथ एकमात्र राकेश शर्मा ‘राजदीप’ का नामांकन प्राप्त हुआ। नामांकन की जांच के बाद सोमवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
राजदीप के पुन: जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर जार उदयपुर के संरक्षक नरेश कुमार शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य सहित जार सदस्यों ने पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने होली से पहले तक नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए सदस्यों से स्वेच्छा से आगे आकर दायित्व लेने का आह्वान किया, साथ ही आगामी वर्ष के लिए उन्होंने अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
राजदीप ने कहा कि नवोदित पत्रकारों के साथ अनुभवी पत्रकारों को भी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में अध्ययन की आवश्यकता को समझना चाहिए। इसी के तहत जार उदयपुर साल में चार वर्कशॉप का आयोजन करेगा जिसमें पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों सहित नित नए हो रहे नवाचारों की जानकारी से सभी पत्रकार साथी लाभान्वित हो सकेंगे।
उन्होंने इसके अतिरिक्त भी जार उदयपुर के बैनर तले पत्रकार परिवार प्रतिभा सम्मान पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि पत्रकार के साथ पूरा परिवार भी उसका सहयोगी होता है, इसलिए जार संगठन में सदैव पत्रकारों के परिवारों का भी जुड़ाव रहे, इसका सशक्त प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान का पहला चरण गत 10 दिसम्बर को पूरा हुआ था, अब शीघ्र ही प्रदेश स्तर से अनुमति प्राप्त करके दूसरा चरण शुरू किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल लोहार, ओमपाल सीलन, योवंतराज माहेश्वरी, नरेन्द्र कहार, बाबूलाल ओड़, दीपक माली, लक्ष्मण गोरान, दिनेश औदिच्य, पुनीत भटनागर, सतीश मेघवाल आदि ने भी नए जिलाध्यक्ष का अभिनंदन किया।
सादर प्रकाशनार्थ

1
590 views