logo

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र

अमान खान जिला महासचिव सोनभद्र समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र जिसमें उन्होंने कहा कि।
रमजान का पवित्र महीना प्रदेश के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज़ और इफ़्तार के लिए इकट्ठा होते हैं। ऐसे में कानून
व्यवस्था बनाए रखना एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में
निम्नलिखित बिन्दुओं को सुनिश्चित करना आवश्यक है:

1. प्रदेश के समस्त जनपदों की मस्जिदों, प्रमुख धार्मिक स्थलों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
की जाए।
2. शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, विशेषकर जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान।
3. किसी भी अफवाह या अप्रिय घटना से बचने के लिए साइबर मॉनिटरिंग को सख्त किया जाए ।
4. ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू किया जाए ताकि इफ्तार और तरावीह के दौरान कोई असुविधा न
हो।
5. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाए कि वे स्थानीय स्तर पर समन्वय
स्थापित करें और किसी भी संभावित समस्या का शीघ्र समाधान करें ।

अतः इस पवित्र महीने के दौरान शांति एंव सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

79
4430 views