logo

लोक संस्कृति के रंग में रंगा संस्कार भारती का सांस्कृतिक समारोह

लोक संस्कृति के रंग में रंगा संस्कार भारती का सांस्कृतिक समारोह

बैतूल। संस्कार भारती, बैतूल द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह में लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया। इस कार्यक्रम में लोकगायन के लिए प्रख्यात लोकगायक ओम प्रधान को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्कार भारती के महामंत्री योगेंद्र ठाकुर के विशेष आमंत्रण पर ओम प्रधान ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया। इस अवसर पर संस्कार भारती, मध्य भारत प्रांत के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले ने ओम प्रधान को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में ओम प्रधान के संगीत समूह के कलाकार कैलाश सलाम एवं लोकनृत्य समूह के संचालक सागर उईके, पूजा उईके, नम्रता सहित अन्य कलाकारों को भी श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन ने लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा। संस्कार भारती की इस पहल से स्थानीय कलाकारों को मंच मिला और दर्शकों को लोकसंस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली।

14
4018 views