logo

30 अप्रैल 2025 को माँ रेणुका धाम में होगा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन

30 अप्रैल 2025 को माँ रेणुका धाम में होगा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन

भैंसदेही। क्षत्रिय लोनारी कुणबी समाज संगठन, ब्लॉक भैंसदेही की ब्लॉक स्तरीय बैठक 2 मार्च को बासनेर कला में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं जय शिवाजी-जय भवानी के उद्घोष से हुई। इसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों, युवा साथियों व 25 गांवों के ग्राम इकाइयों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2025 (अक्षय तृतीया) के शुभ अवसर पर माँ रेणुका धाम, धमानगाँव में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष वासुदेव धोटे ने सभी सामाजिक बंधुओं से विचार-विमर्श किया, वहीं सचिव केशर लोखंडे ने बताया कि यह आयोजन उन असहाय परिवारों के लिए किया जाता है, जो अपनी बहन-बेटियों के विवाह में आर्थिक रूप से असमर्थ होते हैं। समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई जोड़ों का विवाह एक साथ संपन्न कराया जाएगा।

रिवाजों के साथ होगी भव्य शादी
इस सम्मेलन में बारात, डीजे, सात फेरे, विवाह की सभी रस्में व बेटियों की विदाई पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होंगी। ब्लॉक संगठन की महिला अध्यक्षा पावस महाले ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों की शादी माता-पिता के लिए बड़ा आर्थिक बोझ बन जाती है, जिससे उनकी खुशियाँ कम हो जाती हैं। इस सम्मेलन के जरिए समाज एकजुट होकर जरूरतमंद परिवारों की सहायता करता है।

सामाजिक सहयोग से होगा आयोजन
बैठक में तय किया गया कि विवाह से जुड़े सभी खर्चों की व्यवस्था समाज संगठन द्वारा सामूहिक रूप से की जाएगी। समाज बंधु चंदा इकट्ठा कर आर्थिक सहयोग देंगे ताकि किसी भी परिवार पर कोई वित्तीय बोझ न पड़े।

बैठक में ब्लॉक संगठन के कोषाध्यक्ष नितिन कुबड़े, कृष्णराव खासदेव, चंद्रभान बारस्कर, मारोति बारस्कर, वामन महाले, सुभाष गावंडे, महेश नावंगे, दशरथ बर्डे, हनुवंत पाँसे सहित सैकड़ों समाज बंधु, युवा एवं मातृशक्तियां उपस्थित रहीं। समाज के इस आयोजन से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी।

6
319 views