logo

नगरीय निकाय पंडरिया में आयुष्मान कार्ड बनाने को लगाया जाएगा शिविर

कवर्धा । पंडरिया  नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ जी की उपस्थिति में अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ ने नगर के सभी परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बैठक ली जिसमें उनके द्वारा पूरे नगर के एक-एक परिवार एक-एक मोहल्ले के आम जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवाने का निर्णय लिया गया ।

 इससे स्वास्थ्य व उससे जुड़ी आर्थिक परेशानियां कम होंगी, साथ ही लोगो को इस योजना का पूर्ण लाभ मिल सके इसलिए क्रमबद्ध तरीके से प्रचार प्रसार करते हुए, कार्ड बनाए जाने तथा उसके लिए जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी दी जाएगी।

लोगों की सुविधाएं को लेकर की जा रही है तैयारी ताकि लोगो को पहले से ही इस योजना की जानकारी मिल सके तथा समय पर यह कार्ड जरूरतमंद लोगो को सहायता दे सके ।
आयुष्मान कार्ड योजना नगर के प्रति एक व्यक्ति तक पूर्ण जानकारी के प्राप्त कराया जा सके । जिसके लिए अध्यक्ष के निर्देशन पर प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ द्वारा नगर पंचायत के सभी पार्षदों की कमेटी बनाई गई है व निगरानी समिति बनाकर वे खुद निर्धारित तिथियों से कार्य पूर्ण समय तक करेंगे कार्य ।

इस दौरान शिव गायकवाड़ ने कहा कि इस कार्ड के बनने से लोगो को बीमारियों से लडने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी व पूर्ण जानकारी लेकर वे सम्बन्धित हॉस्पिटलों में अपना इलाज करवा सकेंगे । यह योजना एक प्रकार से जरूरतमंद लोगो के लिए संजीवनी है इसलिए इस कार्ड को सभी परिवार को बनवाना अनिवार्य होना चाहिए ।

आयोजित बैठक में पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ के साथ न.प. अधिकारी श्री लाल जी चंद्राकर, अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़, उपाध्यक्ष विशाल शर्मा , वरिष्ट पार्षद श्रीमती पद्मनी संजू तिवारी, सभापति गण श्यामू धूलिया, शंकर राव, चंदन मानिकपुरी, राजकुमार अनंत, श्रीमती झूलबाई साहू, लाला यादव,अनुराग ठाकुर व कर्मचारी उपस्थिति रहे ।

126
14694 views