logo

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का सप्तम् दीक्षांत समारोह 5 मार्च को

जोबनेर, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का सप्तम् दीक्षांत समारोह आगामी बुधवार, 5 मार्च 2025 को अपराह्न 3 बजे राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे करेंगे, जबकि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (शिक्षा) डॉ. आरसी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
दीक्षांत समारोह में वितरित होंगी 1517 डिग्रियां,
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 1517 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें –बीएससी स्तर पर – 1410 छात्र,
एबीएम (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट) स्तर पर – 11 छात्र, एमएससी स्तर पर – 49 छात्र,पीएचडी स्तर पर – 47 छात्र इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिनमें –बीएससी स्तर पर 1, एमएससी स्तर पर 7 पीएचडी स्तर पर 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं ।

5
357 views