logo

विश्व श्रवण दिवस का इतिहास- History of World Hearing day.

विश्व श्रवण दिवस की शुरुआत 2007 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की गई थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर श्रवण हानि की रोकथाम और जागरूकता लाना था। इससे पहले सुनने की क्षमता और कानों की देखभाल के प्रति जागरूकता लाने के लिए WHO द्वारा 'इंटरनेशनल ईयर केयर डे' के तौर पर इस दिन को मनाया जाता था। लेकिन 2007 में इस दिन का नाम बदला गया है और इसे 'वर्ल्ड हियरिंग डे' कर दिया गया।

5
4262 views