logo

ग्राम पंचायत कटनई में नवनिर्वाचित सरपंच रेशमलाल मार्बल सहित सभी पंचो ने लिया शपथ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आज सोमवार को दोपहर 12 बजे पंच और सरपंचो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। अकलतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के कटनई ग्राम पंचायत के सरपंच रेशमलाल मार्बल सहित सभी पंचो ने आज शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। सचिव नीतू सिंह व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीकांत जोगी जी द्वारा शपथ दिलाया गया। सरपंच रेशमलाल मार्बल ने कहा की गांव में मूलभूत सुविधा को मुहैया कराना मेरा पहली प्राथमिकता होगा। साथ ही शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाना, महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को दिलाना, पीएम आवास के हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे और कटनई देवरी गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में रोजगार सहायक विजेंद्र कश्यप, सेल्समेन राजू कश्यप, पूर्व उप सरपंच रामधन मार्बल, जगत मार्बल, राज कपूर मार्बल, अभिषेक धिरही, नीलकंठ भारद्वाज, नवनीत डहरिया, दिलमोहन लहरें, द्वारिका मार्बल, पुरुषोत्तम बंजारे, मोतीलाल बंजारे सहित वरिष्ठ नागरिक एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

78
7423 views