logo

लखीमपुर खीरी गुरु गोविंद सिंह चौराहा बन गया है परिवहन विभाग कि बसें का बस अड्डा

लखीमपुर खीरी गुरु गोविंद सिंह चौराहा बन गया है परिवहन विभाग कि बसें का बस अड्डा रोजाना सड़क के दोनों तरफ बसे ड्राइवर खड़ी कर देते हैं आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में बसों में बड़ी तादाद में प्रदेश के कई जिलों से बसों में समान लोड करके लाया जाता है जीएसटी की चोरी बिना बिल का सामान लाने के नाम पर मोटी कमाई कर रहे हैं ड्राइवर कंडक्टर

0
58 views