logo

बेरवा विकास समिति मांगरोल की बैठक आयोजित

बैरवा विकास समिति मांगरोल की बैठक आयोजित
मांगरोल बेरवा विकास समिति मांगरोल की बैठक महर्षि बालीनाथ बेरवा छात्रावास मांगरोल में मांगीलाल बेरवा किशनपुरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बैरवा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर विचार किया गया। इस बैठक में निम्न निर्णय लिए गए।
1 सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा को आयोजित किया जाएगा।
2 सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्णत: बालीग जोड़ों को ही लिया जाएगा।
3 सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर पक्ष से 10001 तथा वधू पक्ष से 10001 रुपए की राशि ली जाएगी। कुल मिलाकर 20000 रुपए लिये जाएंगे।
4 सामूहिक विवाह समिति का मनोनयन दिनांक 12 मार्च 2025 को आयोजित बैठक में किया जाएगा। स्थान चयन व अन्य निर्णय इसी बैठक में लिए जाएंगे।
बैठक में राम प्रसाद बेरवा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मांगरोल सूरज मल बैरवा सेवानिवृत पी ई टी भंवरलाल बेरवा सेवानिवृत अध्यापक बमोरी कला साहब लाल बेरवा घासीलाल बेरवा रणवीर बेरवा डॉक्टर तेजमल बेरवा रामपाल महुआ भूपेंद्र कुमार महुआ नाथू लाल बेरवा पूर्व सरपंच किशनपुरा रामचरण बेरवा माल बमोरी रामचरण अध्यापक बालापुरा रजनीश कुमार बेरवा मांगरोलआदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश गोमिल कराडिया महामंत्री बेरवा विकास समिति मांगरोल के द्वारा किया गया।
रामकरण बेरवा अध्यक्ष बेरवा विकास समिति मांगरोल जिला बारा।

0
2882 views