logo

कपिलवस्तु महोत्सव का आज हुआ शुभारम्भ।

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव 2020-21 दिनांक 13 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 सरकार  जयप्रताप सिंह द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव 2020-21 मेला का फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया।

उद्घाटन आयोजन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही,  विधायक डुमरियागंज  राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़  चैधरी अमर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा  गोविन्द माधव, जिलाधिकारी  दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग, डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनता उपस्थित रही। कपिलवस्तु महोत्सव 2020-21 के उद्घाटन के पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक /अध्यापिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक मां सरस्वती वंदना का गायन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 सरकार  जयप्रताप सिंह,  सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल,  विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़ द्वारा कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि  मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 सरकार  जयप्रताप सिंह ने जिलाधिकारी तथा जिला प्रशासन को महोत्सव के आयोजन हेतु बधाई दी गयी।  मंत्री  ने उद्घाटन के पश्चात महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद सिद्धार्थनगर विकास की ओर अग्रसर है। यह जनपद भगवान बुद्ध के नाम से जाना जाता है भगवान बुद्ध शान्ंती के प्रतीक हैं।  मंत्री  ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत वर्ष 03 लाख करोड़ की अपेक्षा इस वर्ष 05 लाख करोड़ का वजट सरकार द्वारा पेश किया गया है। 

मुख्यमंत्री उ0प्र0  योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में उ0प्र0 का विकास हो रहा है। कोविड के दौरान सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया गया है जिससे कोविड को नियंत्रित किया है। कोविड के दौरान प्रवासी श्रमिको को मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार दिया गया है। कपिलवस्तु महोत्सव सिद्धार्थनगर से बढ़कर अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव हो गया है।  मंत्री ने महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन को पुनः बधाई दी। इस अवसर पर  सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कपिलवस्तु महोत्सव 2020-21 के सफल आयोजन में जिलाधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने में दिये गये योगदान की सराहना की गयी। सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल ने कहा कि जनपद सृजन से लेकर अब तक हमारा जनपद विकास की ओर अग्रसर है।

कपिलवस्तु महोत्सव 2021के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की अपनी शुभकामनायें दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि  मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 सरकार  जयप्रताप सिंह,  सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही,  विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा  गोविन्द माधव, जिलाधिकारी  दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग, द्वारा काॅफी टेबल बुक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा मनरेगा की पुस्तिका का बिमोचन किया गया।

जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने मुख्य अतिथि  मंत्री,  सांसद,  विधायकगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । अन्त में जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने कपिलवस्तु महोत्सव 2020-21 के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी  जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया तथा साथ ही साथ सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए किये गये कठिन परिश्रमों की सराहना करते हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव 2020-21 आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को देखे।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि  मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 सरकार  जयप्रताप सिंह,  सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही,  विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा  अन्य  जनप्रतिनिधियों द्वारा मेला परिसर में लगी शासकीय प्रदर्शनी, कामर्शियल जोन, शिल्प जोन, फूड जोन मीना बाजार एवं काला नमक स्टाल का भ्रमण किया गया।

इसके पश्चात स्कूली बच्चो का नृत्य, संगीत तथा नाटक आदि की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर  डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, पी0डी0सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, तथा  जनप्रतिनिधिगण समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस बल के जवान आदि उपस्थित थे।

126
14671 views