logo

पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड मे आईसीडीएस विभाग के द्वारा चल रहा बड़ा खेल :-

ब्रेकिंग


मोतिहारी


आईसीडीएस विभाग के द्वारा घोड़ासहन प्रखंड में चल रहा है बड़ा खेल, एक तरफ सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके बनाई है आंगनबाड़ी भवन ,तो दूसरी तरफ प्रखंड की कई सेविका अपने घर में ही चला रही है सेंटर और विभाग से कर रही है किराया की वसूली , अमर उजाला के द्वारा मामले की उद्भेदन के बाद आईसीडीएस के डीपीओ ने विगत 24फरवरी को सीडीपीओ से मांगी थी स्पष्टीकरण लेकिन सीडीपीओ ने अब तक नहीं दी है अपना जवाब, मामला को तुल पकड़ता देख सीडीपीओ ने सेविका को तो सरकारी भवन में पढ़ाने का दे दी निर्देश !लेकिन सरकार के लाखों रुपए गलत ढंग से किराया के नाम पर ली गई राशि के वापसी कराने के नाम पर धारण कर ली है मौन?स्थानीय सूत्रों के अनुसार किराया के नाम पर ली गई राशि का हुआ सेविका और पदाधिकारी सबके बीच हुआ है बंदरबांट।

0
98 views