logo

वेल्डिंग करते समय जलने लगी बाइक !


महाराजगंज कोल्हुई। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब गैस बिल्डिंग करते समय एक बाइक धू-धूकर जलने लगी। क्षेत्र के हरैया पंडित निवासी ताहिर अपनी बाइक को बिल्डिंग कराने के लिए एक दुकान पर लाया था। गैस बिल्डिंग करने वाला अभी बाइक के टूटे पार्ट को जोड़ ही रहा था कि अचानक बाइक की टंकी में आग पकड़ लिया। बिल्डिंग करने वाला बाइक में लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गयी।

6
6267 views