logo

डीलरों के कालाबाजारी से राशनधारी परेशान, नहीं मिलता unit का पूरा अनाज.!

गौतम कु० सिंह ( संवाददाता गया ) .- वर्षों से सरकार द्वारा राशनधारियों को मुफ्त में यूनिट के हिसाब से 5kg अनाज वितरण किया जा रहा है। पर कमीशनखोरों और डीलरों के धांधली से लाभुकों को हर यूनिट पर 1kg अनाज कम दिया जाता है। शिकायत के बावजूद भी एमओ व डीलरों पर नहीं होता कोई असर. लगातार करतें हैं लाभुक डीलर से शिकायत, शिकायत के बावजूद भी बना देता है कोई मनगढंत बहाना। सूत्रों की माने तो डीलर द्वारा महीनों तक का अनाज घोटाला (बेच ) कर दिया जाता है, कभी-कभी तो लाभुकों का डबल स्लीप निकाल लेता है डीलर। आवाज उठाने वाले राशनकार्ड धारियों को पूरा अनाज दिया जाता है वहीं सीधे-साधे लोगों को 4kg देकर भेज दिया जाता है। सरकार को इसपर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है ताकि लाभुक ऐसे घपलाखोरों से बच सके.!

70
3886 views