logo

रक्त दान शिविर ,मेरठ

*भारत विकास परिषद,मेरठ मेन शाखा द्वारा शाखा के स्थापना दिवस के अवसर पर* श्री ऋषभदेव डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर सदर थाने के पास *एक रक्तदान शिविर* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सदर बुलियन ट्रेडर्स, एस एम ब्लड बैंक, सदर बाजार व्यापार मंडल इत्यादि के सहयोग से लगाया गयाl इस कार्यक्रम के संयोजक हमारी शाखा के भावी सचिव डॉक्टर सचिन गुप्ता रहेl
आज के रक्तदान शिविर में 74 यूनिट का रक्तदान विभिन्न सदस्यों एवं सहयोगियों ने कियाl
आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शरद चंद्रा, प्रांतीय महासचिव श्री सरल माधव, संरक्षक श्री श्याम बिहारी लाल,अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, सचिव श्री गोपाल कृष्ण, श्री हृदय मोहन मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी श्री सुरेश कुमार, श्री अंकित सिंघल, श्री हेमंत गोयल, श्री वीरेंद्र कंसल, श्री संदीप वर्मा, जिला महिला संयोजिका श्रीमती सुरभि वर्मा, श्री मनीष कुमार, श्री अतुल अग्रवाल, श्रीमती जूही अग्रवाल, श्रीमती वाणी शर्मा इत्यादि सदस्य उपस्थित रहेl
सभी रक्तदाताओं को रक्तदान का सर्टिफिकेट, एवं स्मृति चिन्ह दिए गए तथा सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गईl
एस एम ब्लड बैंक वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl

3
391 views