Lakhimpur Kheri Uttar Pradesh
घर से गायब मंद बुद्धि युवक का मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी अजान-खीरी। कुछ दिन पूर्व मंदबुद्धि मानसिक बिक्षिप्त गायब हुए एक युवक का शव पांचवें दिन कटे गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 2 मार्च को समय 9 बजे अनिल कुमार पुत्र प्रभु दयाल निवासी ग्राम रमुआपुर थाना फरधान जनपद खीरी द्वारा सूचना दी गई की उसका भाई जो मानसिक विक्षिप्त मंदबुद्धि था दिनांक 26 02 2025 से घर से गायब था जिसकी गुमशुदगी की सूचना थाना फरधान में दी गई थी। उसका शव आज दिनांक 02/ 03/ 2025 को राजेंद्र प्रसाद पुत्र किशोरी लाल निवासी द्वारिका नगर थाना गोला जनपद खीरी के कटे हुए गन्ने के खेत से मृत अवस्था में पाया गया है। उक्त सूचना पर थाना हैदराबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर, परिवारीजनों के उपस्थिति में शव का पंचायतनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम है जिला मुख्यालय भेजा गया। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट इत्यादि के निशान नहीं पाए गए। अभी तक की जांच से घटना इत्तेफाकिया प्रतीत हो रही है।