logo

प्राईवेट स्कूल संघ हांसी ने एस.डी.एम. हांसी को दिया ज्ञापन।




प्राईवेट स्कूल संघ हांसी ने हांसी एस.डी.एम. राजेश कोथ को एक ज्ञापन संघ के उप-प्रधान मनोज आहूजा की अध्यक्षता में दिया। प्राईवेट स्कूल संघ हांसी के प्रधान रविन्द्र अत्री ढंढेरी ने बताया कि आज हांसी एस.डी.एम. को यूनियन की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में गणित के पेपर पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न आने के लिए ज्ञापन दिया गया। स्कूल निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सितम्बर 2024 की परीक्षा में भी पैटर्न अप्लाई नही हुआ। पहली बार इस पैटर्न का पेपर आया जिससे विद्यार्थीगण भारी निराशा में है। सतीश वर्मा ने कहा कि प्रश्न पत्र सैम्पल पेपर से मैच नही हुआ। तिलक राज मेहन्दीरता ने अपने ब्यान में कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थी 70 प्रतिशत अंकों पर ही रूक जायेंगे। प्रधान रविन्द्र अत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी ईमेल के माध्यम से भी सूचना दी कि परीक्षा के बाद विद्यार्थीगण अपना मानसिक सन्तुलन खोने की स्थिति में आ सकते है क्योंकि पूरे वर्ष उन्होने जिस पाठ्यक्रम को पढ़ा उस पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पेपर में आये और बोर्ड द्वारा जिस पाठ्यक्रम को हटाया गया था उसमें से भी प्रश्न पेपर में देना गलत है क्योंकि जिस प्रकार से विद्यार्थियों को शिक्षकों ने मेहनत करवाई थी अच्छी मैरिट बनाने के लिए, स्काॅलरशीप प्राप्त करने के लिए दिन-रात एक किया हुआ था लेकिन पाठ्यक्रम से बाहर का पेपर आने पर विद्यार्थीगण इन सभी से वंचित रह जाते है। जिससे उनको भारी नुकसान होता है। एस.डी.एम. साहब हांसी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उसी समय ज्ञापन को उपायुक्त हिसार व शिक्षा विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु मार्क कर दिया। प्राईवेट स्कूल संघ हांसी ने मांग की है कि आगामी पेपरो की जांच करवाकर परीक्षा ली जाये और गणित के पेपर में प्रदेश भर के प्रत्येक विद्यार्थी को ग्रेस माक्र्स दिये जावे ताकि वो अपना स्थान अच्छा प्राप्त कर सके और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल सके।
इस दौरान उप-प्रधान मनोज आहूजा, अनिल कुमार, सतीश वर्मा, तिलक राज मेहन्दीरता आदि मौजूद रहे।






1
2859 views