logo

रक्तदान शिविर

हांसी लायन्स क्लब, हांसी व सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की तरफ से एस.डी. महिला महाविद्यालय के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर अग्रोहा मैडिकल काॅलेज के सहयोग से लगाया गया। जिसमें लायन विनोद भ्याणा, विधायक हल्का हांसी के बेटे साहिल भ्याणा ने बतौर मुख्य अतिथि व उपमण्ड़ल अधिकारी (ना.) हांसी श्री राजेश खोथ ने बतौर अध्यक्ष शिरकत की। प्राचार्य सुरेश कुमार गुप्ता, स्टाफ व एन.एस.एस. की छात्राओं ने बहुत सहयोग किया। त्रिवेणी कला संगम के प्रधान ओमकुमार गर्ग ने भी बहुत सहयोग दिया तथा इन्होंने 155वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय हांसी, संस्थाओं, शहर वासियों व समाज का पूरा सहयोग मिला। अग्रोहा से डाॅ. ऋचा व 18 डाॅक्टरों की टीम व एन.जी.ओ. एल.जी. वालो ने भी पूरा-पूरा सहयोग दिया। रक्तदानियों ने 98 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर साहिल भ्याणा ने एक लाख रूपये लायन्स क्लब, हांसी व एक लाख रूपये एस.डी.महिला महाविद्यालय को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर लायन्स प्रधान लायन दीपक मित्तल, सुरेश बंसल, अशोक भुटानी, जुगल ग्रोवर, नरेश लीखा, रामस्वरूप खट्टर, प्रवीण गर्ग, साधु राम सिंगला, सुरेन्द्र बांगा, अशोक बंसल, देवेन्द्र सोनी, योगेश मुंजाल, श्याम सुन्दर सैनी, सत्यपाल बंसल, सुनील जैन, सतपाल खेड़ी वाले, अजय कम्बीरी, राजेश बंसल, जे.सी.आई. प्रधान, , राजीव बंसल आदि उपस्थित थे।
विशेष रूप से एस.डी.एम. राजेश खोथ व प्राचार्य सुरेश कुमार गुप्ता ने रक्तदान किया। लायन सुरेश बंसल ने बताया 18 मार्च को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।

0
359 views