logo

रमजानुल मुबारक: जरूरतमंद कारोबारियों की मदद करें

रमजानुल मुबारक: जरूरतमंद कारोबारियों की मदद करें

रमजानुल मुबारक सिर्फ इबादत और रहमत का महीना ही नहीं, बल्कि आपसी हमदर्दी और भाईचारे को बढ़ावा देने का भी बेहतरीन मौका है। इस मुकद्दस महीने में हमें खास तौर पर उन लोगों का ख्याल रखना चाहिए, जो सालभर कारोबार नहीं कर पाते और सिर्फ रमजान में ही छोटी-मोटी दुकानदारी या कारोबार करके अपनी जरूरतें पूरी करते हैं।

अक्सर हम बड़ी मार्केट्स या होलसेल बाजार से खरीदारी करके चंद रुपये बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर हम अपने मोहल्ले या आसपास के छोटे दुकानदारों, रेहड़ी वालों और खासकर बुजुर्ग कारोबारियों से सामान खरीदें, तो यह न सिर्फ उनकी मदद होगी, बल्कि हमें नेकियों का भी सवाब मिलेगा।

0
222 views