
हेल्थ चेक अप कैम्प
भारत विकास परिषद मेरठ महानगर शाखा का आज दिनांक 2 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से आई एम ए हॉल बच्चा पार्क मेरठ पर विशाल मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया आयोजन में लगभग 150 सदस्यों ने मुक्त जांच एवं वरिष्ठ डॉक्टरों से परामर्श लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर जैन जी ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलीश जी प्रांतीय महासचिव श्री सरल माधव जी आई एम ए सचिव डॉक्टर सुमित उपाध्याय जी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा जी जिला समन्वयक विजय जंडियल जी सह समन्वयक संजीव गुप्ता जी जिला महिला संयोजीका सुरभि वर्मा जी आदि सभी अतिथियों का अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर जी सचिव डॉक्टर संदीप जी कोषाध्यक्ष सौरव गर्ग जी महिला संयोग का श्रीमती लवीना जैन जी एडवोकेट छवि जैन जी इंजीनियर संजय कुमार जैन जी कैंप संयोजक सुरेश चंद, सह कोषाध्यक्ष तरुण तनेजा एवं दीपा गर्ग द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम से वरिष्ठ डॉक्टर संजय मित्तल जी डॉक्टर दीपिका कालिया जी डॉक्टर मेहजोबा रंजन जी ने अपना स्वास्थ्य परामर्श दिया. इनके अतिरिक्त डॉक्टर शांतनु जी डॉक्टर वीरेंद्र खोखर जी डॉक्टर आयुष जैन जी डॉक्टरशिशिर जैन जी एवं डॉक्टर संदीप जैन जी ने परामर्श दिया. कार्यक्रम में बीपी, ईसीजी,पी एफ टी, ब्लड शुगर, हड्डियों में कैल्शियम की जांच कोलेस्ट्रॉल,एवं सभी तरह की खून की जांचे मुफ्त की गई जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर लाभ उठाया अंत में डॉ शिशिर कुमार जैन अध्यक्ष एवं डॉ संदीप जैन सचिव भारत विकास परिषद मेरठ महानगर ने सभी को धन्यवाद दिया और डॉक्टर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया